मुंबई : संवाददाता
कोरोना काल मे एक योद्धा की तरह पुलिस और हेल्थ विभाग के हर एक सदस्य लड़ रहा है , अपनी जान की परवाह नही करते हुए लागातर सड़को पर उतर कर लोगो की जिंदगी बचाने का प्रयास कर रहा है इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग है जो इनके आव्हान को अनदेखा कर रहे है।
पुलिस विभाग लागातर लोगो से अपील कर रही है कि वो नियम का पालन करें जिसकी वजह से वो लागातर अपना काम कर रहे है एक योद्धा की तरह इस दौरान कई पुलिस अधिकारी भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे है ।
मुंबई के वकोला पुलीस स्टेशन के एक अधिकारी की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई है वाकोला पोलीस स्टेशन के पीएसआय मोहन दगडे का निधन हो गया है। पुलीस अधिकारी मोहन दगडे ( साल 54 ) को कोरोना पोसिटीव्ही आने के बाद बिकेसी कोव्हिडं सेंटर मे एडमिट किया गया था लेकिन उनकी हालत मे कुछ सुधार नही हो रहा था और 12 एप्रिल सुबह 3.30 उनकी मृत्यु हो गयी।