मुंबई में शराब की दुकाने अब नही खुलेगी
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
शराब की दुकान पर भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई बीएमसी आयुक्त ने शराब की दुकान को बंद करने का दिया आदेश दिया। अब मुंबई में नहीं बिकेगी शराब…
सभी शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया गया।
साथ ही जिस लेन में अत्यावश्यक सेवा के दुकान के अलावा और भी दुकाने खुली थी उसे भी बंद करने का दिया आदेश दिया है।
अब सिर्फ़ मेडिकल और राशन की दुकान ही खुलेगी। लगातार जिस तरह से शोसल डिस्टन्स को नही मानते हुए लोगो की भीड़ देखी जा रही थी उसे देखते हुए यह फैसला किया गया है।
- ये फ़ैसला आज की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया क्योंकि सोशल डिस्टन्सिंग का जरा सा भी पालन नहीं हो रहा था…