आकांक्षा दुबे के ‘कमर के तिल’ पर फिसल रहा है लोगों का दिल
दिल्ली : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की सुपर हॉट एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के दीवाने तो लाखों हैं ।लेकिन आजकल उनके कमर के तिल के चर्चे खूब हो रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ये सब क्या कह रहे हैं ? और क्यों कह रहे हैं ? तो चलिए आपको सीधे मुद्दे पर ले चलते हैं। असल में हुआ है कुछ यूं कि बला की खूबसूरत आकांशा दुबे का एक नया वीडियो सॉन्ग इन दिनों वायरल हो रहा है । गाने के बोल हैं ‘कमर के तिल ‘ और वीडियो में इसी कमर के तिल के पीछे सारे लड़के पागल हुए जा रहे हैं। भाई हों भी क्यो न ? जब खूबसूरती की देवी साक्षात आंखों के सामने हो तो किसी का भी मन बस डोल जाएगा । खैर हम बात कर रहे थे गाने की । मॉर्निंग रिकॉर्डस फगुआ भोजपुरी ये वो चैनल है जिससे ये बवाल मचाने वाला गाना रिलीज किया गया है । वीडियो में कई लड़के लड़की को पटाने की कोशिश कर रहे हैं वो भी उसके कमर के तिल की तारीफ करके ।लेकिन होता है कुछ और ? लड़कों की मेहनत जो जाती है वेस्ट क्यों ? अब आगे का सब बताएंगे नहीं , खुद जाकर देखो यार । हाँ हम जानते हैं भईया तुम्हारा भी मन कर रहा है देखने का । आओ देख लो लिंक दे रहे हैं बस क्लिक करो और कमर के तिल का मज़ा लो । लिंक : https://youtu.be/m2vwTokrN_c