ताराबी की नमाज के लिए अनुमति दी जाय – अबु आसिम आज़्मी
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मुसलिम उलेमाओ ने की मुलाकात
शोसल डिस्टन्स रखते हुए नमाज की मांगी इजाजत
मुंबई : संवाददाता
पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई तरह के नियम लागू किया गया है जिसमे सभी धार्मिक स्थल और कार्यक्रमो पर बंदी लगाई है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आज़्मी ने हेलथमिनिस्टर राजेश टोपे से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ मुस्लिम उलेमा का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था
अबु आसिमआज़्मी ने बताया कि मुंबई के सभी उलेमाओं, मौलाना, और एन.जी.ओ के साथ स्वास्थ मंत्री श्री राजेश टोपे जी से मुलाकात की। आने वाले रमजान के महीने में मस्जिदों में नमाज़ की अनुमति के लिए मस्जिद के ट्रस्टी से सख्ती से सोशल डिस्टन्सिंग का पालन आदि शर्ते लिखित रूप में ली जाएगी जिसके बाद मंत्री जी ने ५ वक्त की और तरावी की नमाज़ की अनुमति देने का वादा किया।
साथ ही लॉकडाउन में छोटा कारोबार करनेवाले, दुकानों आदि को खोलने की अनुमति पर भी चर्चा की गई। साथ में मौलान खालिद अशरफ, मौलाना सय्यद अथर अली, मौलाना एजाज़ कश्मीरी, फरीद खान (अमन कमिटी), सपा आमदार रईस शेख, आमदार शाह फारुख अनवर मौजूद थे।