हाथी के दांत बेचने वाले तशकरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
2 आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से 20 लाख रुपए की कीमत के हाथी के दांत बरामद हुए
घाटकोपर पुलिस ने घाटकोपर इलाके में हाथी के दांत बेचने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का नाम दीपक कुमार प्रभुदयाल वैष्णव और मोहम्मद फिरोज हाफिज शेख हैं।
दरअसल सब-इंस्पेक्टर महेश शेलार को सूचना मिली थी कि घाटकोपर रेलवे स्टेशन के पास दो व्यक्ति हाथी के दांत बेचने आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और वहां जाकर पोलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। बजार मे इस हाथी के दांत की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।
दोनों आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जितेंद्र अगरकर (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक , घाटकोपर) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हम जांच कर रहे है कि ये दांत कहाँ से लाये थे किसको बेचने वाले थे । आरोपियों ने और ऐसा कोई अपराध किया है पहले भी किया है क्या , और इस पूरे मामले कितने लोग शामिल है उसकी जड़ तलाशने में जुटी है।
यानी की पोलिस अब इनका आपराधिक बहीखाता खंगालने में जुट चुकी है ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि हाती के दांत की तश्करी करने वाले और कितने आरोपी है जो इसमे शामिल है।