कोरोना के नियमो को तोड़ने वालों पर पुलिस की कारवाई
कोरोना के नियम को तोड़ने वालों को मुर्गा बनाया
मरीन ड्राइव की तस्वीरें सामने आई।
मुंबई : संवाददाता
कोरोना के नियमो को तोड़ने वालों को पुलिस अलग अगल तरीके से निपट रही है, मुम्बई के मरीन ड्राइव की एक तस्वीर सामने आई है जहा कुछ लोगो को कोरोना के नियम तोड़ने पर मुर्गा बनाने की सजा पुलिस ने दी।
38-40 डिग्री तापमान में रविवार को भरी दोपहर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिसकर्मियों ने करीब 6 से 7 लोगों को मरीन ड्राइव पर मुर्गा बनाकर दौड़ाया। उस दौरान 3-4 पुलिसकर्मी एक पेड़ की छांव में बैठेकर आराम कर रहे थे जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी मुर्गा बनाकर लाठी लेकर लोगों को दौड़ा रहा था।
इस घटना का स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच का आदेश पुलिस कमिश्नर की तरफ से दिया गया है , वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने इसे पुलिस का अमानवीय व्यवहार बताते हुए इस वीडियो को वायरल किया जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए ।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है सरकार की तरफ से लगातार आव्हान किया जा रहा है कि नियमो का उलंघन नही कर इसके बावजूद भी कुछ लोग इस आव्हान की अनदेखी कर रहे है।