मुंबई पुलिस ने मनसे कार्यकत्ताओं और नेताओं को भेजा नोटिस
मुंबई – संवादाता
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को इडी के सामने 22 अगस्त को पेश होना है ऐसे में कानून ब्यवस्ता नही बिगड़े इसे लेकर मुंबई पुलिस सतर्क नजर आ रही है। मुंबई पुलिस ने शुरू की कार्रवाई , ED में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की पेशी को लेकर दिया गया नोटिस,कानून तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई की बात कहीं गयी, कल राज ठाकरे होंगे ED के सामने पेश, ऐसे में कोई उग्र न हो कानून व्यवस्था हाथ मे न ले इसके लिए जारी किया गया नोटिस,कल रात को ही एक कार्यकर्ता ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली है क्योंकि राज ठाकरे को ED ने जारी किया है नोटिस।