भारत में कही नही दिखाया जाए पाकिस्तानी कलाकारों के कार्यक्रम – बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी
यूट्यूब और गूगल से हटाया जाए पाकिस्तानी कलाकारों का कार्यक्रम – बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी
मुंबई – संवादाता
भाजपा चित्रपट कामगार आघाड़ी के महाराष्ट्र सचिव विजय सरोज ने मांग की है कि भारत मे कही भी पाकिस्तानी कलाकरों द्वारा बनाया गया कार्यक्रम प्रकाशित नही किया जाए , यूट्यूब और गूगल में दिखाए जाने वाले सभी शो को भारत मे बंद कर देना चाहिए । पाकिस्तान का भारत विरोधी रवैया देखते हुए पाकिस्तान को हर स्टेज पर बैन कर देना चाहिए। पाकिस्तान में लगातार भारत विरोधी गतिविधियां चल रही है पाकिस्तान बॉलीवुड की फिल्मों को पाकिस्तान में बंदी ला चुका है साथ ही भारतीय फिल्मों की सीडी या डीवीडी रखने वालों पर कारवाई कर रहा है ऐसे में पकिस्तान को किसी भी तरह से राहत देना सही नही है।
विजय सरोज का बयान
हमारे नेता और महाराष्ट्र बीजेपी कामगार आघाड़ी के अध्यक्ष संजय केनेकर ने इस मामले पर सभी बीजेपी चित्रपट के लोगो को संदेश दिया है कि जो भी भारत देश के खिलाफ साजिश करता है ऐसे लोगो को भारत मे किसी भी जगह कोई काम नही करने दिया जाय , पाकिस्तानी कलाकार भारत मे काम करते है और उनका देश हमे नुकसान पहुचाने का षणयंत्र रचता है ऐसे में उन्हें यूट्यूब और गूगल में दिखाए जाने वाले कार्यक्रम को बंद करना चाहिए , इसे लेकर जल्द ही वोह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर इसकी अपील करेंगे ताकि केंद्र सरकार इसे लेकर कोई कड़ा कदम उठाए।