“मेक वे फॉर एम्बुलेंस” के अवेर्नेस कार्यक्रम को जनता का समर्थन
दिल्ली – संवादाता
लोग अक्सर जल्दबाजी में ऐसी गलती कर जाते है कि उनको जान और माल का नुकसान हो जाता है , लोगो में जागृफ्ता लाने के लिए ONGC के सहयोग से जागृफ्ता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अक्सर हमने लोगों को एम्बुलेंस के पीछे जल्द कही निकलने के लिए गाड़ी भागते देखा गया है पर इस चक्कर मे किसी के जान की परवाह नही करते और उसे नजर अंदाज कर देते है ऐसे में हमे एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाना चाहिए और है और एम्बुलेंस को रास्ता देना चाहिए ताकि हम किसी को जीवन दान देने में उसकी एक कड़ी बन सके
ऐसे में ONGC के सहयोग से HUMANITARIAN वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन ने इसका जिम्मा आने सर पर लेकर एक मोहिम छेड़ के मेक वे फॉर एम्बुलेंस का अवेर्नेस प्रोग्राम अलग अलग जगहों पर कर रहा है ताकि लोग जागरूक हो सके
इस मोहिम का एक हिस्सा बनने के लिए ONGC एच आर डायरेक्टर डॉक्टर अल्का मित्तल,एसीपी ट्राफिक साऊथ ईस्ट दिल्ली शिपरा गिरी, ईडी चीफ सीएसआर एस एस सी पार्थिबन, इंचार्ज सीएसआर शशी के प्रसाद ह्यूमैनिटेरिअन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के ट्रस्टी राकेश कुमार और क्रिस्टीन स्वामीनाथन ,आकाश खोबरागड़े,प्रेम पंजाबी और अभिनेत्री हेलन फाउंसिका सहित कई मान्यवर और पदाधिकारी उपस्थित रहे और इस काम की सराहना की।