महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर सीबीआई का छापा
बीजेपी का दावा अनिल देशमुख के बाद शिवसेना के मंत्री का नम्बर
महाराष्ट्र के पूर्व ग्रहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप मुंबई के पूर्व कमिश्नर ने लगाया था जिसके बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा , इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है और आज सुबह मुंबई और नागपुर में लागातर सीबीआई की छापेमारी मुंबई में शुरू है अनिल देशमुख के घर ।
छापेमारी के बाद राजनीति शुरू हो गई है एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि , क्या CBI ने कोर्ट में रिपोर्ट सौपी ? क्या कोर्ट ने FIR दर्ज करने को कहा? इसकी जानकारी नही। अनिल देशमुख ने हमेशा सहयोग किया। आज जगह जगह छापेमारी की बात सामने आ रही है। यह FIR राजनीति से प्रेरित है। अनिल देशमुख को बदनाम करने और सरकार को बदनाम करने की साजिश है। परमबीर सिंह को पुलिस आयुक्त पद हटाने के बाद , राजनैतिक षड्यंत्र है।
तो वही बीजेपी नेता किरिट सोमैया ने कहा कि अनिल देशमुख के बाद अगला नंबर अनिल परब का है अभी सीबीआई , NIA और ईडी जांच कर रही है जल्द इस मामले में इनकम टैक्स भी जांच करेगी उद्धव ठाकरे को दो हजार करोड़ के वसूली का हिसाब देना पड़ेगा।
अनिल देशमुख पर सीबीआई दुरा किये गए FIR पर संजय राउत ने कहा कि सीबीआई का एजेंडा है, साथ ही हाई कोर्ट का आर्डर है, कानून से ऊपर कोई नही है, मुझे लगता है सीबीआई जो कार्रवाई कर रही है उस पर अभी किसी प्रकार का मत व्यक्त करना या टिप्पणी करना किसी के लिए उचित नही है, अनिल देशमुख जी ने अपनी सफाई पहले रखी है, अब प्राइमरी रिपोर्ट जाना है हाई कोर्ट के पास वो हम लोग देख लेंगे, लेकिन अभी मुझे लगता है सीबीआई अपना काम कर रही है,हाई कोर्ट अपना काम किया है और महा विकास अघाड़ी अपना काम कर रही है।
बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने इस पूरे मामले पर कहा कि , अनिल देशमुख अब नही बचेंगे। अनिल देशमुख ने जिन लोगो को अपना भागीदार बनाया है वो भी नही बचेंगे। महाराष्ट्र में खराब हुई कानून व्यवस्था के लिये महाविकास आघाडी जिम्मेदार है,आनेवाले समय मे और भी मंत्रियों की मुश्किल बढ़ेगी।