राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की उनके निवास्थान पर
मुंबई – संवादाता
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने उनके निवास मातोश्री पहुचे इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई एहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू हॉट हुए कई एहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
जेएनयू में हुए हमले पर ..
इतनी बड़ी घटना हो गई इनकी सरकार में लेकिन अब तक इस पर सामने आकर किसी ने अपना रियेक्सन नही दिया है। विचारधारा में एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप होते रहते है लेकिन जिस तरह से गुंडों ने हमला किया उनके मन मे होगा कि हम कुछ भी कर ले हमारा कोई कुछ नही कर सकता किस का समर्थन मिल रहा है।
महाराष्ट्र सरकार 5 साल चलेगी ..
महाराष्ट्र की सरकार 5 साल चलेगी में दो दिन पहले शरद पवार से भी मिला और आज सीएम से सभी से मुलाकात की जिससे मिला सभी की यही भावना है।
मुंबई आया हु उद्धव ठाकरे से मिला अब दो राज्य के मुख्यमंत्री अगर मिलते है तो क्या बात होगी राज्य को लेकर दोनों एक दूसरे से अपना अनुभव बाटा।
मोदी सरकार से व्हाइट पेपर निकालने की मांग..
देश के हालात एक दम खराब है आर्थिक ब्यवस्ता खराब हो रही है आईसीयू में चली गई है लोगो को गुमराह करने के लिये ऐसे मुद्दे निकाले जाते है कभी राष्ट्रवाद , 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दे में देश के प्रधानमंत्री से मांग करता हु की सामने आए और वित्तमंत्री को कहे कि आर्थिक ब्यवस्ता को लेकर व्हाइट पेपर निकाला जाए ताकि लोगो को पता चले देश के हालात क्या है।