घर भाड़ा वसूली तीन महीने आगे बढ़ाए, भाड़ा ना देने की वजह से लोगों को घर से नही निकाले – जिंतेंद्र आव्हाड
मुंबई- संवादाता
देश मे covid19 के चलते 3 मई 2020 तक लोकडाउन जारी रहेगा. इस परिस्थिति में सारे व्यापार, उद्योग बंद होने से रोजगार पर असर हुआ है. राज्य मे भाड़े पे रहने वाले लोगों की तादाद ज़्यादा होने से भाड़े वसूली कम से कम 3 महीने आगे बढ़ाने की सूचना राज्य के सभी घर मालिकों को दी गई, ये सूचना गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने दी।
लोकडाउन की स्थिति मे सभी बाजार, व्यावसायिक संस्था, कारखाने, और सभी आर्थिक व्यापार बंद है. इसका सीधा असर सामान्य जनता के रोजगार पर पड़ा है. जिससे काफी लोगो के रोजगार के साधन बंद हुए है. ऐसे मे लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे है. बड़ी संख्या मे भाड़े के घरों मे रहने वालों को नियमित भाड़ा देना मुश्किल हो रहा है।
इस परिस्थिति मे घर भाड़ा वसूली कम से कम 3 महीने के लिए आगे बढ़ाने और इस दौरान वक्क्त पर भाड़ा ना भरने वालों को घर से निकाला ना जाए, ऐसा आदेश सभी घर मालिकों को गृह निर्माण विभाग ने परिपत्रको द्वारा दी है।