संतोष नगर में रिक्शा ड्राइवर ने की खुदखुशी
मुंबई – संवादाता
मुंबई में आज एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई, एक तरफ लॉकडाउन की इस विकट परिस्थिति है और इस मुश्किल घड़ी में एक व्यक्ति जो ऑटो रिक्शा में तनाव के कारण सुसाइड करने की बात सामने आई, मृतक का नाम दयाशंकर अक्षय सोनी उम्र 45 साल बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने जब मृतक की पत्नी का बयान दर्ज किया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके पति को शराब की लत थी उनके कमर और पैर में बहुत ज्यादा दर्द भी कई सालों से था और इसी असहनीय दर्द की वजह से हो सकता है उन्होंने आत्महत्या कर ली हो। मृतक की पत्नी ने किसी पर भी कोई संदेह या शक नहीं जताया है बावजूद इसके पुलिस ने इस मामले की तह को जानने के लिए मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के सिद्धार्थ हॉस्पिटल में भेज दिया है और अब जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जांच रिपोर्ट आने के बाद में ही यह साफ हो पाएगा कि मृतक की पत्नी ने जो कुछ भी कहा है वह सच है या फिर इसमें कोई और बात है