मानखुर्द-शिवाजी नगर में भगवा पक्का लहराएगा – आदित्य ठाकरेमुंबई – संवादाताशिवसेना नेता अदित्य ठाकरे मानखुर्द-शिवाजी नगर में शिवसेना महायुति के उमीदवार विट्ठल लोकरे के प्रचार के लिए पहुचे इस दौरान अदित्य ने विट्ठल लोकरे का प्रचार करते हुए कहा कि मानखुर्द- शिवाजी नगर में जनता काफी सालो से परेशान है ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में भगवा जरूर लहराएगा। विट्ठल लोकरे को जनता अपना वोट देकर जिताएगी आदित्य की इस प्रचार के बाद शिवसैनिकों में जोश भर दिया , विट्ठल लोकरे की प्रचार में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले , पूर्व सांसद संजय पाटिल , पूर्व विधायक सचिन अहीर और कई अन्य मान्यवर उपस्तित थे।शिवाजी नगर- मानखुर्द विधानसभा क्षेत्र में आदित्य ठाकरे ने शिवसैनिकों में जोश भरते हुए गोवंडी के पी एल लोखंडे बाग परिसर में आदित्य ने लगभग एक घन्टा लोगो से संवाद साधा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार करते हुए अभिवादन किया ।आदित्य ने विश्वाश जताया कि इन परिसर में भगवा जरूर लहेरेगा तो वही संजय पाटिल और सचिन अहीर ने कहा कि विट्ठल लोकरे की जीत पक्की है जनता उनके साथ है।