अपने बर्थडे पर सलमान खान ने क्यूं कहा में घर पर नही हूं …
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए आज का दिन बेहद खास है. क्योंकि आज सलमान खान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं.हर साल सलमान खान के फैंस उनके बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर जमा होते थे, केक काटा जाता था, लेकिन इस साल गैलेक्सी के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है, एहत्यातन गैलेक्सी के बाहर पॉलिसी का भी बंदोबस्त लगाया गया है, ताकि फैंस की भीड़ जमा न हो।
सलमान खान ने भी अपने घर के बाहर एक बड़ा सा बोर्ड लगा कर अपने फैन्स से अनुरोध किया की है उनके घर के बाहर भीड़ न लगाए, कोविड के नियमो का पालन करे, मास्क लगाए, आखिर में लिखा गया है मैं गैलेक्सी में नही हुं।
हालांकि देर रात तक इक्का दुक्का उनके चाहने वाले आते रहे लेकिन घर के बाहर लगे बोर्ड देख कर सलमान खान के उन फैन्स का दिल जरूर टूट जाता है जो हर साल अपने सुपरस्टार का बर्थडे का जश्न मनाने उनके घर के बाहर आते थे.