समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र ने महाविकास आघाडी को दिया अपन समर्थन …
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर अब तक कशमकश शुरू है एक तरफ देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपत ले ली है तो वही शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की महाविकास आघाड़ी राज्यपाल से मिलकर सत्ता का दावा कर रही है।महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु आज़मी ने अपना समर्थन की चिट्ठी महाविकास आघाडी के नेताओ को दे दी है। अबु हासिम आज़मी के महाराष्ट्र में 2 विधायक है ।