कुछ ही सेकंड में एक बच्चे की जान बचाई
रेलवे के स्विचमैन की यह बहादुरी कैमरे में हुई कैद
फानूस बन कर हिफाजत जिसकी खुदा करे वो शम्मा क्या बुझेगी जिसकी हिफाजत खुदा करे। यह कहावत एक दम हकीकत है अगर आप को यकीन नही आ रहा है तो यह तस्वीर आप देख यकीन कर लेंगे जहाँ एक छोटे से बच्चे की जान को कुछ सेकेंड में किस तरह से बचाया एक स्विचमैन ने।
दरसल यह पूरा मामला रायगढ़ के वांगनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 का है जहाँ एक बच्चा अपनी माता के साथ खड़ा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और बच्चा प्लेटफॉर्म से पटरी पर गिर पड़ा. इसी दौरान दूसरी तरफ से ट्रेन आती दिखाई दी। पिता जब तक कुछ करता तब तक वहां पर एक स्विचमैंन दौड़ते हुए आया और बच्चे को बचा लिया।
यह वीडियो रेलवे DRM के ट्वीटर से जब ट्वीट हुआ उसके बाद लोगो ने जम कर स्विचमैन की तारीफ की। आप देख सकते है की किस तरह से स्विचमैन मयूर शेलके ने कुछ ही सेकंड में अपनी जान की परवाह नही करते हुए बच्चे की जान बचाई।
वांगनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर शाम पांच बजे के करीब एक दिव्यांग महिला अपने बच्चे के साथ जा रही थी अचानक बच्चें का संतुलन बिगड़ जाता है और वो पटरी पर गिर जाता है उसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन वहा कुछ सेकंड में पहुचने वाली थी लेकिन मयूर ने कुछ ही सेकंड में बच्चे की जान बचा ली इस कारनामे के बाद सभी जगह से मयूर की जम कर तारीफ की जा रही है।