तेज बारिश की वजह से स्कूलों को दी गई छुट्टी
मुंबई – संवादाता
मुंबई में हो रही तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ है ऐसे में एहतियात के तौर पर मुंबई , ठाणे और कोंकण के स्कूलों को छुट्टी देना का निर्णय शिक्षा मंत्री की तरफ से लिया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने ट्वीट कर के सभी स्कूलों को जानकरी दी अपने ट्वीट में आशीष शेलार ने कहा कि ‘ तेज बारिश लगातार कई इलाकों में शुरू है ऐसे में मुंबई , ठाणे और कोंकण के स्कूलों को छुट्टी दे दी जाय इसका फैसला स्थानिक जिलाधिकारी ले सकते है माहौल के आधार पर स्कूलों को बंद करने का फैसला ले।’