फर्जी मोबाइल अप्प के जरिए ठगी करने वाले गिरोह के सात आरोपी वसई से गिरफ्तार |
शेयर बाजार में इन्वेस्ट के नाम पर करते थे ठगी
मुंबई : संवाददाता
किसी भी कंपनी के एप्प पर पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आप हो जाय सावधान , अपने पैसे इन्वेस्ट करने से पहले उस ऐप और कंपनी की पूरी तरह से कर ले जांच। हो सकता है ज्यादा कमाने की लालच में आप फस ना जाए जिससे आप को भारी नुकसान हो जाए ।
मीरा भयंदर वसई विरार के वसई इलाके में फर्जी मोबाईल अप्प के द्वारा आम नागरिकों को शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करवाने के नाप पर लूट करने वाले एक गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए सात लोगो को गिरफ्तार कर एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया।
एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक महेश गोसावी को मुखबिर से इस गैंग के बारे में जानकारी मिली थी उसी जानकारी के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट के अधिकारियों ने वसई के विश्वकर्मा पैराडाइस सोसाइटी में साइबर यूनिट के साथ मिलकर रेड की और 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी ,हुसैन मेमन 22 ,हुसैन साबिर 23,हुजैफा अकबर 23,मूर्तजा 19,आदिल युसूफ मेमन 26,अब्दे अली साबिर ईजी 21 पकड़े गए ये सभी आरोपी लोगों को मोबाईल से फोन पर शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेन्ट के नाम पर पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करवाते और बाद में मोबाईल बंद कर देते थे। इन आरोपियों के द्वारा करोड़ो रूपये की लूट किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसकी जाँच पुलिस कर रही है।
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपियों ने एक फर्जी ऐप बनाया था शेअर बाजार का जहाँ यह लोग इन्वेस्टर को इस तरह से डेमो दिखाते थे कि उन्हें इनवेस्ट करने के बाद कितना फाएदा होगा शुरुवात में उनके अकाउंट में फाएदा दिखाते थे जिसके जरिये और भी इन्वेस्ट कराया जाता था , लेकिन जब अकॉउंट होल्डर अपने पैसे निकालने की बात करता तो उस अकॉउंट को नुकसान दिखा कर उसका अकॉउंट बंद कर देते थे , इसी तरह से कई लोगो को यह अपना शिकार बना चुके है।