शिवसेना नेता संजय राउत ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा।
संजय राउत ने कहा कि पिछले तीन चार दिन जिस तरह से किसानो का आंदोलन रोकने की कोशिस की गई… वो खास तोर पे पंजाब ,हरियाणा से हे… उन्हें आतंकवादी की तरह रोका गया,ये किसानो का अपमान हे… सिर्फ गोलिया चलना बाकि था… वे किसानो को विभाजनवादी की तरह रोक गए हे.. और ये दुर्दैव हे.आपको फिरसे पंजाब में अस्थिरता निर्माण करनी हे क्या…
कल देवेंद्र फडणवीस इन्होने कहा वो कहने दे… वे विरोधी पक्षनेता हे… उन्हें कहने दो…
शरद पवार देश के नेता हे..राज्य के प्रमुख नेता हे उनसे में हररोज मिलता हु… उसमे कुछ गलत नहीं हे…
कश्मीर में मेहबूबा मुफ़्ती के साथ सरकार बनाते समय उन्होंने कोन से रंग का झंडा हाथ में लिया था.. कोनसा पोस्टर काथ में लिया था इसका हम अध्ययन करेंगे और जवाब देंगे…