शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने किया दादर रेलवे फूल मार्केट ब्रिज का दौरा
गर्दी के दौरान लोगो की सुविधा का करे इंतिजाम अधिकारियों को दिया आदेश
मुंबई – संवादाता
दादर रेलवे स्टेशन का फूल मार्केट का ब्रिज काफी भीड़भाड़ वाला माना जाता है अक्सर इस पुल पर पैदल चलने वाले लोगो की भीड़ देखने मिलती है ऐसे में लोगो के लिए किस तरह की तैयारी बीएमसी और पुलिस प्रशाषन की तरफ से किया गया है इसकी जानकारी शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने की।
राहुल शेवाले ने ब्रिज का जायजा लेते हुए बीएमसी और पुलिस के अधिकारियों को आदेश दिया कि खास कर के गर्दी के वक्त यहा पुलिस और बीएमसी के अधिकारी मौजूद रहे ताकि किसी को कोई असुविधा नही हो इसे लेकर सभी अधिकारियों ने सहमति जताई कि इस सूचना पर अमल किया जाएगा।