शिवसेना और MNS के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर छिड़ गया है शिवसेना भवन के बाहर बुधवार देर रात राज ठाकरे के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है। शिवसेना की तरफ से लगाये गए इस पोस्टर के ज़रिए उनके बदलते भूमिका को दिखाकर सवाल किया गया है। पोस्टर में कल के कॉलम में राज की एक मुस्लिम टोपी पहने दिखया गया जबकि आज के कॉलम में हनुमान वही कल क्या भूमिका होगी यह सवाल पूछा?
पिछले कुछ दिनों में लागातार राज ठाकरे ने जिस तरह से हिंदुत्व की भूमिका दिखाते हुए मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठा रहे है उनके द्वारा दिए गए भाषण को लेकर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है।
मनसे द्वारा कुछ दिन पहले शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगा कर हनुमान चालीसा किया गया था और शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल उठाया गया था जिसके बाद अब मनसे को जवाब देने के लिए पोस्टर लगाया शिवसेना की तरफ से और राज ठाकरे की भूमिका पर सवाल उठाया गया।