शिवसेना का चुनावी वचननामा हुआ आज जाहिर ….
मुंबई – संवादाता
विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना का वचन नामा आज पेश हुआ मातोश्री में उद्धव ठाकरे के हातो इस दौरान अदित्य ठाकरे भी मौजूद थे । उद्धव ठाकरे ने इस दौरान कहा कि मैन जो वचन दौया है सोच समझ कर दिया है , शिवसेना जो बोलती है करती है , यह राज्य के बजट को देख कर किया गया है , 10 रुपए में गरीब जनता को खाना देने का प्रयास किया है।
1 रुपए में आरोग्य सेवा जिसमे 200 से ज्यादा बीमारी कवर हो सकता है ।
आरे को लेकर शिवसेना ने अपना विरोध जताया है लेकिन सभी पार्टी के लोग इसमे अपनी भूमिका साफ करें।
भूमिपुत्रों को पहले प्रथमिकत देना यह बाला साहेब ने उठाया था आज कांग्रेस – एनसीपी को याद आई है।
चुनावी भागदौड़ में बीजेपी के साथ जाहिरनामा नही निकाल सके लेकिन चर्चा हुई है 15 को बीजेपी का जाहिरनामा पेश होगा जो हमको मंजूर हो।
शिवसेना के वचन नामा के मुख्य मुद्दे …
आर्थिक दुर्बल परिवार के मूली को महाविद्यालय में शिक्षा मुफ्त दिया जाएगा।
हर एक जिले में महिला बचत गढ़ बनाया जाएगा।
गरीब किसानों को 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा।
आर्थिक रूप से दुर्बल खेतमज़दूरो की लड़कियों के लिए शिक्षण और स्वंयमरोजगर के लिए ज़ीरो प्रतिशत पर ब्याज दिया जाएगा।
राज्य के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लोए स्वयंसनरक्षण के लिए मुफ्त टर्निंग का इंतिजाम किया जाएगा।
ग्रामीण इलाकों के रास्ते को बेहतर बनाया जाएगा , व्हाइट टॉपिंग रास्ते बनाया जाएगा।
एनडीआरएफ की तरह सभी जिलों में एसडीआरएफ का एक ग्रुप बनाया जाएगा।
10 रुपये में दिया जाएगा भोजन, राज्य भर में बनाए जाएंगे 1000 भोजनालय
300 यूनिट तक के बीजली दर में 30 फीसदी की कमी करेंगे
अयोध्या, चारधाम, वैष्णोदेवी,काशी और कैलाश मानसरोवर ले जाने का किया जाएगा प्रबंध
80 फीसदी भूमिपुत्रों को दिया जाएगा नौकरी में आरक्षण, इस कानून का सख्ती से किया जाएगा पालन
नॉन रेजिडेंट एरिया में शुरू किया जाएगा नाईट लाइफ
वन रूपी क्लिनिक को शुरू किया जाएगा
ग्रामीण राज्य में छात्रों को बस सुविधा दिया जाएगा
15 लाख ग्रेजुएट को दिया जाएगा ‘युवा सरकार फेलोशिप’ देने का वादा किया।