गायिका आशा भोंसले को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
सांस्कृतिक मंत्री अमित देशमुख ने इसे लेकर की घोषण।
मंत्री अमित देशमुख ने कहा है कि वरिष्ठ गायिका आशा भोसले को ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार के लिए चुनना राज्य सरकार के लिए सम्मान की बात है।
वरिष्ठ गायिका आशा भोसले के लिए राज्य सरकार के 2021 ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार की घोषणा की गई है।
इस बाबत सांस्कृतिक मंत्री अमित देशमुख ने आज सुबह वरिष्ठ गायिका आशा भोसले से उनके मुम्बई स्थित लोअर परेल के निवास पर शिष्टाचार मुलाकात भी की।
भारत रत्न लता मंगेशकर और महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार विजेता आशा भोंसले को संगीत के क्षेत्र में में एक चमत्कार और दैवीय शक्ति के रूप में जाना जाता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मंत्री अमित देशमुख ने ये भी कहा है,की राज्य सरकार महाराष्ट्र में एक संगीत विश्वविद्यालय शुरू करने की राह पर है और इसके लिए संगीत क्षेत्र से जुड़े दिग्गजों की मदद ली जाएगी।
आशा भोंसले का बयान
हमें अब तक कई पुरस्कार मिले हैं और हम उन सभी के लिए आभारी हैं। लेकिन महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार अलग है क्योंकि इसे मुझे अपने परिवार से दिया ज रहा है,जो मेरे लिए सम्मान की बात है। आशा भोसले ने इस पुरस्कार के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद कहा है।
फिलहाल राज्य में कोविड संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. पिछले हफ्ते चिपलून, सांगली और कोल्हापुर में भारी बारिश हुई थी। उन्होंने राज्य में स्थिति नियंत्रण में आने के बाद एक समारोह आयोजित करने का भी अनुरोध किया।