चलती गाड़ी के सीसे पर गिरा साँप
लगभग 2 किलोमीटर चलती कार के सीसे पर ही बैठा रहा
काफी मश्कत के बाद शर्पप्रेमी ने पकड़ा साँप को
अगर आप अपनी कार ड्राइव करते हुए,कही पर जा रहे हो,और ऐसे में एक सांप आपके कार की डिक्की पर आ जाये तो,आप क्या करेंगे,जाहिर है..इन हालात में जो भी शख्श होगा, उसकी सांस कुछ पल के लिये जरूर रुक जायेगी।
ऐसा ही एक घटना महारास्ट्र के धुले जिले के शिरपुर तहसील में हाईवे से गुजर रहे एक शख्श के साथ घटित हुई।
नाशिक के रहने वाले रतनदीप मध्यप्रदेश से नाशिक लौट रहे थे, जैसे ही वो धुले जिले के शिरपुर तहसील के हाईवे पर आए अचानक से एक बड़ा सा सांप उनकी कार के सीसे पर दिखाई दिया ।
एक बार उन्होंने कार रोकने की सोची लेकिन सुनसान हाईवे पर बारिश के बीच उन्होंने कार नही रोका ,,,लगभग 2किलोमीटर तक सांप कार के फ्रंट कांच पर रेंगता रहा ।इसी बीच शिरपुर मार्केट मे में रतनदीप पहुचे तो उन्होंने एक सड़क के किनारे कार को पार्क किया, इसके बावजूद सांप उनकी कार की पिछली पहिये से होते हुए कार के नीचे चला गया
और अंत मे आख़िरकार कार को रतनदीप पास में ही मौजूद एक कार सर्वीस सेंटर ले गये,जहां कार को रैम्प पर पार्क किया और सांप को एक सर्प मित्र को बुलवाकर सांप को निकाला गया।
रतनदीप के मुताबिक कुछ काम से गाड़ी हाईवे पर आते समय उन्होंने पार्क की थी,और बारिश का सीजन होने की वजह से सांप उनकी कार में आ गया होगा ।