कोरोना की तीसरी लहर टालने के लिए कड़क नियमो का पालन करना होगा – सीएम उद्धव ठाकरे
सीएम और व्यापारी संघटनो के साथ क्या हुई चर्चा उस पर सीएम ने सरकार की रखी भूमिका
होटल , रेस्टोरेंट के टाइमिंग को बढ़ाने के लिए ठप्पे ठप्पे में निर्बंध में राहत दी जाएगी जिसकी पूरी जानकारी लेने के बाद
व्यापारी सांघाटनो के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात
इंडियन होटल एंड रेस्टोरेंट असोसिएशन , आहार , होटल ओनर्स असोसिएशन और एनआरआई ईन सनघटनो के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक।
सीएम ने ईस दौरान कहा की हर चीज पुराने समय की तरह चले इसे लेकर सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसके आधार पर समय के अनुसार नियमो में ढिलाई दी गई है।
आऊटडोर जगहों पर बंधन कम किया गया है लेकिन इनडोअर में अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
दूसरे लहर में ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ी ऐसे में अगर तीसरी लहर आई तो ऑक्सीजन की मांग बढ़ सकती है।
नियमो में ढील देते वक्त रोग से पीड़ितों की संख्या की जानकारी लेनी होगी।
इस दौरान टास्क फोर्स के डॉ जोशी ने होटल व्यापारियों से कहा कि कर्मचारियों के टीकाकरण करे , ऐसी का इस्तिमाल नही करते हुए खुली हवा का इंतिजाम करे और सफाई का ध्यान रखें।