औरंगाबाद मे CAA और NRC के विरोध में छात्र आंदोलन
औरंगाबाद ( अशफाक शेख़ )
पूरे देश मे हो रहे CAA और NRC की विरोधी गूंज आज औरंगाबाद मे भी दीखाई दी आज डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर विश्वविद्यालय के सामने शहर के अलग अलग छात्र संघटन के छात्रो ने केंद्र सरकार के खिलाफ और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी मे पोलिस अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी की इसी दौरान जब वहां एबीवीपी छात्र संघठन के कुछ कार्यकर्ता और भाजपा कॉरपोरेटर CAA – NRC के समर्थन मे आए तो छात्र संघटन कार्यकर्ता ने उनका जमकर विरोध कर उन्हें वहाँ से भगा दिया।
छात्र संघटन ने इस मौके पर आर एस एस मुर्दाबाद और गौ बेक के नारे भी लगाए. यही नहीं छात्रो का माना था की जिस तरीके से दिल्ली पोलिस ने जामिया मिलिया मे घुसकर जो दमनकारी और बर्बरतापूर्वक रवैया दिखाया वो अमान्य है।
छात्रों ने कहा कि जब तक सरकार जामिया मे छात्रो पर अत्याचार करनेवाले पोलिस को सस्पेंड कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।