सैयदना बुरहानी ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी के लिए २ करोड़ रुपए की मदद
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
सैयदना बुरहानी ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी के लिए २ करोड़ रुपए की मदद की गई है और एडल वाइज कंपनी की तरफ से ५० लाख रुपए की मदद दी गई है।
अलग अलग लोगो द्वारा बढ़ाया गया मदद के हात से मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी कोविड-१९ इस स्वतंत्र खाते में अब तक २५१ करोड़ रुपये जमा हो चुके है।
दाऊदी बोहरा समाज के द्वारा देश भर में विविध स्वरूपात में मदद आ रही है अब तक ८ लाख ३३ हजार २४३ लोगो को इसका फायदा हुआ है इसकी जानकारी ट्रस्ट के द्वारा दी गई है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इसी तरह से सभी के सहयोग से इस लड़ाई को जीता जा सकता है।