ठाणे क्राइम ब्रांच ने एमडी के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया
ठाणे क्राइम ब्रांच ने एमडी के साथ एक ब्यक्ति को किया गिरफ्तार
ठाणे : ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट एक ने एक शख्श को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुवा है,जिसकी बजार में कीमत 3 लाख रुपए बताए गए है।
ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट एक के सुभाष मोरे अधिकारी को जानकारी मिली थी कि वायपास ढाबा के पास रशीद कंपाउंड मुंब्रा वायपास रोड,कौसा-मुंब्रा के पास एक शख्श ड्रग्स ब्रिक्री करने के लिए आने वाला है,जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम की टीम ने जाल बिछा के मुंब्रा वायपास रोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया,उसको पुलिस ने कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ किया और उसके पास से 200 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ,आरोपी का नाम अर्शदअली रमजान अलीशाह उम्र 26 साल।
मुंब्रा पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट कलम 8 (क),22 (क) 29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर किया गया और कोर्ट में पेश कियक जहा कॉर्ट नेआरोपी को 25 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।