उत्तन डंपिग ग्राउंड में लगी आग पर अब तक काबू नहीं …
धुएं से लोग परेशान…
मीराभायंदर -संवादाता
भायंदर पश्चिम उत्तन के डोंगरी गांव के करीब डपिंग ग्राउंड में शनिवार रात 10:30 बजे लगी आग अब बुझ नहीं पायी है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 35 गाडियां घटना स्थल पर है।लगातार कोशिश के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया है। यह डंपिंग ग्राउंड हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां से डंपिंग ग्राउंड हटाने के लिए यहां की अवाम पिछले कई सालों से कर रही है। डंपिंग ग्राउंड हटाने का वादा कई नेता कर चुके हैं। लेकिन किसी ने भी अपना वादा पूरा नहीं किया है।
यहां रहने वाले राजू कुशवाह का कहना है जहरीले धुंए की वजह से यहां सांस लेना मुश्किल हो गया है।70 साल के सलीम शेख का कहना है नेता झूठे वादे करके वोट मांगती है। जीतने के बाद यहां कोई नहीं आता है।
फायर ब्रिगेड के अफसर प्रकाश बोराडे का कहना है आग पर काबू हो गया है,लेकिन धुंआ अभी भी निकल रहा है। सवाल पूछे जाने पर बोराडे ने बताया आग लगने की कोई वजह अब तक मालूम नही हुई है।