मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने फेसबुक लाईव के जरिए पालघर मामले और वाधवान मामले में दिया बयान कहा की सभी को जानकारी है की पालघर में जो घटना हुई , वो बिल्कुल गलत हुई, लेकिन वहां अफवाह फैलाया गया था की कुछ लोग बच्चा चोरी करते हैं इलाके मे , हालांकि जांच अब CID को दी गई है। मैं बता दूं कि मामले मे जांच कर 101 लोगो को गिरफ्तार किया गया है , 101 मे से 1 भी मुस्लिम व्यक्ति नही है।
वो लोग स्थानिय भाषा में ओय बस..ओय बस यानी रुक जाओ कह रहें थे लेकिन उसे शोहब कहकर पेश किया गया इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई है आज पूरे महाराष्ट्र मे सभी corona से लडाई लड़ रहे है ऐसे मे धार्मिक रंग लाना बिल्कुल गलत है, लेकिन ऐसे समय मे भी कुछ लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने का काम कर रहे है,सभी सरकार को सहायता करे।
वाधवान परिवार जो बाहर गये थे,उनका आज होम कोरेनटाइन खत्म हो रहा है, ऐसे मे हमने ED और CBI को उनको हिरासत मे लेने के लिये कहा है , जांच एजेन्सी वाधवान परिवार को अपनी हिरासत मे लेकर निष्पक्ष जांच करे। इस मामले मे कोई भी रियायत वाधवन परिवार को नहीं सौपा जायेगा।