पुलिस कमिश्नर ने मलाड और दहिसर का दौरा कर पुलिसवालो का हाल पूछा
मुंबई – संवादता
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीरबसिंग ने लॉक डाउन के दौरान मुम्बई के कई नाकाबंदी इलक्क दौरा किया, जिनमे वनराई, मलाड, मालवणी,समतानगर के साथ साथ दहिसर चेक नाके का भी दौरा किया।इस दौरान नाकेबंदी में ड्यूटी पर तैनात कई पुलिस कर्मियों से उनके हालचाल और तबियत को लेकर भी बात की।इस तरह से मुम्बई कमिश्नर का अपने महकमे के लोगोंके पास जाकर उनका हाल पूछना…ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों के उत्साह को और बढ़ाता है।