मोबाइल चोर समझकर पिट पिट के उतारा मौत के घाट
मामला दर्ज कफ 3 आरोपी गिरफ्तार , 1आरोपी की तलाश जारी
मुंबई : संवाददाता
मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह 4 बजे और 6 बजे के दरमियान एक 25 वर्षीय युवक को मोबीके चोर समझकर मौजूदा लोगो ने पिट पिट के मौत के घाट उतार दिया,इस मामले में वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज, कर 3लोगो को गिरफ्तार किया और 1आरोपी की तलाश जारी है।
वर्ली पुलिस स्टेशन के वरिष्ट अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक घटना वर्ली के दुरदर्शन के आफिस उसके पास खाऊ गल्ली के यह हुवा, रविवार सुबह एक 25वर्षीय युवक को इलाके में एक कंस्ट्रक्शन का काम चालू था वाह पे मौजदू लोगो ने उसको पकड़ा,पह्लव उसको खम्बे में बांध दिया उसके बाद उसकी बुरी तरह लकड़े और लोखन के रोड से उसकी पिटाई की,घटना की जानकरी नजदीकी पुलिस स्टेशन को जैसे मिली तुरंत मौके पर पहुच युवक को नजदीकी हॉस्पिटल लेकर पहुचे,डॉक्टर चेक करने के तुरंत ही मृत घोषित कर दिया।
वही इस मामले में वर्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर 3लोगो को गिरफ्तार किया और 1कि तलाश कर रही है।
आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा आगे की रिमांड के लिए।
पीडत की पहचान अभी तक नही हो पाया कि वो कौन है और कहा से आया था।