पुलिस , डॉक्टर और मेडिकल कर्मचारियों पर हमला करने वालो पर देश द्रोह का मामला दर्ज हो – राहुल शेवाले
मालेगाव में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के दोषियों पर हो कारवाई – राहुल शेवाले
मुंबई संवादाता
शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने मालेगाव में हुए डॉक्टरों के साथ मारपीट की निंदा करते हुए कहा कि डॉक्टरों पर हमला करने वाले समाज के दुश्मनों ओर कठोर कारवाई की जाए इस मामले में अगर विधायक दोषी है तो उन पर भी करवाई की जाए।
पूरे देश मे कोरोना के वायरस फैल रहे है ऐसे में डॉक्टर , मेडिकल कर्मचारी , पुलिस और अत्यवाश्यक सेवा देने वाले हमारे देवदूत अपनी जान की परवाह नही करते हुए इस संकट का मुकाबला कर रहे है ऐसी गंभीर परिस्तिति में डॉक्टर , पुलिस या मेडिकल कर्मचारियों पर हमला करने वालो पर देश द्रोह का मामला दर्ज कर सरकार कारवाई करे यह में सरकार से विनती करता हु।