मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग – मनसे
मुंबई : उद्धव ठाकरे के बाद अब राज ठाकरे की पार्टी ने भी योगी आदित्यनाथ पर साधा है निशाना ।
योगी आदित्यनाथ वर्सस राज ठाकरे ….
मनसे ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन्हे ठग कहा , योगी मुंबई के जिस पांच सितारा होटल में ठहरे है उसके बाहर मनसे ने रात मराठी में पोस्टर लगाए।
इस पोस्टर में लिखा हैं कि,
दादासाहेब फालके द्वारा बनाए गए फिल्मसिटी को युपी ले जाने का मुंगेरी लाल का सपने हैं
पोस्टर में यह भी लिखा है कि, ‘कहाँ राजा भोज कहां गंगू तेली’ .. कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहाँ यूपी की दरिद्रता
नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग
बीएमसी ने यह पोस्टर हटा दिया हैं
कल मुख्यमंत्री उद्धध ठाकरे ने भी योगी आदित्ययाथ का नाम लिये बिना कहा था कि
दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाओ।