मध्यमवर्गीय कोरोना मरिजो का सरकारी योजनाओ के तहत मुफ्त इलाज करे
सांसद राहुल शेवाले जी ने की मुख्यमंत्री जी से मांग
मुंबई, ता. 11 : कोरोना की दुसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो रहे मध्यमवर्गीय मरिजो का ‘महात्मा फुले जन आरोग्य योजना’ और ‘आयुष्यमान भारत जन आरोग्य योजना’ इन योजनाओ के माध्यम से मुफ्त कोरोना इलाज करे, ऐसी मांग सांसद राहुल शेवाले जी ने मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे से की। माननीय मुख्यमंत्री जी को लिखे खत में सांसद शेवाले जी ने, मध्यमवर्गीय कोरोना मरिजो के आर्थिक संकट पर चिंता जताई है।
- कोरोना की पहिली लहर में ज्यादातर झुग्गी और घनी आबादी वाले इलाको में कोरोना संक्रमण हो रहा था। लेकीन इस साल आयी दुसरी लहर में मध्यमवर्गीय सोसायटीज में कोरोना का संक्रमण बढ रहा है।
-सरकारी अस्पताल और कोविड सेंटर में भी बढती मरिजो की संख्या देख मध्यमवर्गीय कोरोना मरिजो नजदीकी प्रायव्हेट अस्पताल या नर्सिंग होम में भरती हो रहे है।
- एक मरीज का दस दिन का बिल लगभग देढ से दो लाख के करीब है। अगर पारिवार के 2-3 सदस्य भी इसी तरह कोरोना संक्रमित होकर निजी अस्पतालो में भरती होते है, तो ये आकडा दस लाख के करीब पहुचता है। जीस वजह से परिवार के सामने बडा आर्थिक संकट खडा रहता है।