कुरियर बॉय बन कर घर मे घुस कर चोरी करने की कोशिश
इस पूरे गिरोह को मुंबई पुलिस ने पकड़ा
इस गिरोह में एक मेडिकल मालिक का भी है समावेश
घर मे अकेली महिला देख चोरी के नियत से घर मे घुस कर लूट करने वाले गिरोह को मुंबई पुलिस ने पकड़ा है। यह पूरी वारदात मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में हुई है , इस पूरी दुर्घटना में महिला जख्मी हो गई है जिसके घर चोरी की वारदात को अंजाम देने यह गिरोह पहुचा था।
इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के नाम है विक्रम शिवनाथ यादव , अजय राजेन्द्र यादव और राजेश गुज्जु यादव , आरोपी विक्रम शिवनाथ यादव यह मेडिकल का मालिक है रो दूसरा आरोपी इंटेरिअर डिजायनर है और तीसरा आरोपी अभी पढ़ाई कर रहा है।
जोगेश्वरी के सैटेलाइट पार्क की एक इमारत में सुशीला अपने डॉक्टर पति के साथ रहती है, डॉक्टर राजेश रोज सुबह 11 बजे के करीब अपने घर से निकल जाते है अपने क्लिनिक के लिए , उस दौरान सुसीला अपने घर मे अकेली होती है इसी दौरान कुरियर बॉय बन कर आरोपी इनके घर पंहुचा।
कुरिया बॉय ने घर का बेल बजाया और पार्सल की बात कही सुशीला ने कहा उसने कोई पार्सल का ऑर्डर नही दिया है लेकिन किसी भी तरह बहाने से कुरियर बॉय ने दरवाजा खुलवा लिया और साइन लेने के बहाने घर मे घुस गया।
घर मे घुसते ही आरोपी ने चाकू निकाल लिया , चोरों के घर से बाहर निकालने के प्रयास के दौरान चोरों द्वारा सुशीला पर हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गई। इस घटना के दौरान पडोशी बचाव के लिए आय लेकिन तीनो आरोपियों में से एक आरोपी को पकड़ लिया और इस पूरी वारदात की शिकायत पुलिस में की गई।
पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पूरे आरोपी की तलाश करते हुए भागे दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और आगे की जांच में जुट गई है।