महाराष्ट्र के नय मुख्यमंत्री पद की शपत उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को 4 बज कर 40 मिंट पर लेंगे। शिवसेना की इस सरकार में एनसीपी और कांग्रेस के साथ उनकी सहयोगी पार्टीयो का भी समर्थन है। उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा कि महाराष्ट्र की जनता का आभार मानता हूं मैं पहले दिन से ही कह रहा था मुख्यमंत्री हमारा होगा जब मैंने कहा था कि चंद्रायन चंद्रमा पर उतरेगा तो सभी है रहे थे और देखा क्या हुआ अगर अब चंद्रयान दिल्ली में उतरेगा तो भी ताज्जुब नही होना चाहिए।