कार्टून के जरिए उद्धव ठाकरे का उड़ाया मजाक
मुंबई : संवाददाता
सोशल मीडिया का इसतिमाल कर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर एक बार फिर निशाना साधा गया उनके हिंदुत्व के बयान को लेकर । एक कार्टून बनाया गया है जिसमे तंज कसते हुए एक कार्टून के जरिए कहा कि ये “गधा”धारी हिंदुत्व वाले है.. और दायीं तरफ संजय राउत को दिखाया है जो मीडिया को बता रहें है कि शिवसेना गदाधारी हिन्दू पार्टी है।
आप को बता दे कि उद्धव ने कहा था कि हम गदाधारी हिंदुत्ववादी पार्टी है। हिंदुत्व पर लागातार सवाल उठाने वालों पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जम कर उनकी क्लास ली थी।