दोपहर 1 बजे उद्धव ठाकरे लेंगे विधान परिषद की सदस्यता की शपत
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
महाराष्ट्र का आज संवैधानिक संकट आज टल जाएगा ,आज दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र में निर्विरोध चुने गए सभी (MLC) विधान परिषद सदस्यता की शपथ लेंगे। जिसमें सबकी निगाहें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उपर होगी।
उद्धव ठाकरे 27 मई को बतौर मुख्यमंत्री अपना 6 महीने का कार्यकाल पूरा कर रहे है ,लेकिन किसी भी सदन के सदस्य ना होने के कारण महाराष्ट्र में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया था
कोरोना के कारण होने वाले MLC चुनाव को पहले रद्द किया गया था , बाद में संवैधानिक संकट को देखते हुए चुनाव कराने का फैसला किया गया
कुल 9 सीटो पर 9 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए,
आज चुने गए सभी 9 उम्मीदवार शपथ लेंगे, जिसके बाद महाराष्ट्र का संवैधानिक संकट चल जाएगा
9 सीटो में से 4 बीजेपी, 2 एनसीपी , 2 शिवसेना, 1 कांग्रेस के सदस्य निर्विरोध चुने गए है, जिसकी शपत विधि दोपहर 1 बजे होगी ।