केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कोरोना से लड़ने के लिए दिया 1 करोड़ रुपए पीएम केयर फंड में और 2 महीने का वेतन सीएम फंड में ….
मुंबई – संवादाता
कोरोना के विरुद्ध लड़ने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने 1 करोड़ रुपए की निधि पीएम केयर फंड में जमा करने का ऐलान किया है साथ ही 2 महीने का अपना वेतन सीएम सहायता निधि में जमा करने का ऐलान किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मदद कोरोना से लड़ने के लिए किया जा सके।
रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति व्यंकया नायडू ने आव्हान किया है उसे देखते हुए यह फैसला किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा सरकारी मदद की जा सके।
कोरोना से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल करना चाहिए और घर मे ही रह कर कोरोना से मुकाबला करना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी के आव्हान को देखते हुए जितना हो सके उतनी राशी पीएम केयर फंड में जमा करे ताकि कोरोना के खिलाफ आर्थिक मदद हो सके
कोरोना के खतरे को देखते हुए लोकडाउन का पालन करना चाहिए और साथ ही जो जरूरत मंद है उनकी मदद सामाजिक संस्था की भी करना चाहिए। रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता इसे देखते हुवे 30 मॉर्च से 100 जरूरतमंदों को भोजन कराने की ब्यवस्ता करेंगे ऐसा आव्हान कार्यताव से रामदास आठवले ने किया।ब्लड की कमी को देखते हुए ज्यादा स्व ज्यादा रकतदान करने का भी आव्हान किया है ।