मुंबई पुलिस की सहूलियत के लिए मिली वैनिटी वैन्स
मुंबई :संवाददाता
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में मिनी लॉक डाउन लगा हुआ है ऐसे में ड्यूटी कर रहे मुंबई पुलिस कर्मियों के लिए जगह जगह टेंट लगा हुआ है, इसके बावजूद मुम्बई पुलिस महिला व पुरूष को खाने, पीने और कपड़ा बदलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है था। इस कारण पुलिस कर्मियों के लिए फिल्मों की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली वैनिटी वैन्स का इस्तेमाल मुंबई पुलिस की सहूलियत के लिए दिया गया है।
दरअसल मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में मिनी लॉकडाउन है और ऐसे में मुंबई पुलिस भी मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जगह-जगह पूरी मुस्तैदी के साथ पहरा दे रही है। ऐसे में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को शौच से लेकर खाना खाने और कपड़े बदलने तक की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,लेकिन शूटिंग के दौरान बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स को किराये पर वैनिटी वैन्स मुहैया कराने वाले केतन रावल ने इस मिनी लॉकडाउन में नाकाबंदी के दौरान दिन-रात मुंबई की सड़कों पर पहरा देने वाली पुलिस के लिये मदद का हाथ बढ़ाया है।
केतन ने अभी तक कुल 4 वैनिटी वैन्स मुंबई पुलिस की सेवा में नाकाबंदी वाले अलग-अलग जगहों पर जिन मे दहिसर चेकनाका,दिंडोशी पुलिसस्टेशन की हद में हाईवे पर व घाटकोपर के अलावा मरोल नाके के पास तैनात कर दी हैं।हर वैनिटी वैन में 3-3 कमरे हैं, हर कमरे में अलग से टॉयलेट, सोने की व्यवस्था है और इनमें एयर कंडीशनर भी लगे हुए हैं।
इसके अलावा केतन रावल ने बताया कि अनुमान है कि एकबार फिर मुंबई में फुल लॉक डाउन की स्थिति बन रही है ऐसे में जब भी पुलिस को वैनिटी वैन्स की जरूरत लगेगी वह तुरंत मुहैया कराएंगे। फिलहाल केतन के पास 24 वैनिटी वैन बिल्कुल रेडी पोजीसन में है।जैसे ही जरूरत लगेगी वहां मुस्तैद कर दी जाएगी।