आज शाम 6 बजे रिलीज होगा वीडियो सांग ‘मरद का खाना बनाई ‘
मुंबई – संवाददाता
विराज फिल्म्स द्वारा निर्मत भोजपुरी वीडियो सांग ‘ मरद का खाना बनाई ‘ आज यानी मंगलवार शाम 6 बजे विराज फिल्म्स के ऑफिसियल चैनल से लांच किया जा रहा है। इस बात की जानकारी निर्माता और एक्टर विजय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स को दी है । आपको बता दे कि गाने को आवाज़ दी है सुपर हिट गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने । जबकि मेल वॉइस है कपिल मौर्या की । बात अगर वीडियो की करें तो वीडियो में खुद विजय कुमार अभिनेत्री नेहा गुप्ता के साथ ठुमके लगते हुए नज़र आएंगे । फिलहाल एकदम देसी अंदाज़ वाले इस गीत से कलाकारों को बेहद उम्मीद है ।