विनोद यादव की नई फ़िल्म ‘कर्मपुत्र ‘ का टीज़र हुआ वायरल, 1 मिलियन के पार हुए व्यूज
मुम्बई : भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म ‘ गुंडा ‘ से सुर्खियों में आए अभिनेता विनोद यादव की नई फिल्म ‘कर्मपुत्र ‘ का टीज़र इन दिनों वायरल हो रहा है .. अकेले यु ट्यूब पर टीज़र को एक मिलियन यानी 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि ये टीजर अन्नी फिल्म्स के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया था । जो कि एक नया चैनल है और इसपर अभी दो हज़ार से भी कम सब्सक्राइबर्स हैं।
ऐसे में अगर ये टीज़र किसी बड़े चैनल से रिलीज हुआ होता तो व्यूज का आंकड़ा कई गुना ज़्यादा भी हो सकता था। कर्मपुत्र के बारे में बातते हुए विनोद यादव ने कहा कि ये फ़िल्म अभी रेडी नहीं है फ़िल्म का काफी हिस्सा अभी शूट करना बाकी है . जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा ।
इक़बाल बक्श निर्देशित कर्मपुत्र में सुशील सिंह, दीपक भाटिया औऱ कई बड़े और दिग्गज चहरे नज़र आएंगे। विनोद यादव के जन्मदिन के अवसर पर करीब 4 महीने पहले रिलीज हुआ कर्मपुत्र का टीज़र दर्शकों को पसंद आ रहा है इसे लेकर फ़िल्म की पूरी यूनिट खुश है और एक अच्छी फिल्म दर्शकों तक पहुचाने की पूरी तैयारी कर रही है ।