मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने फेस बुक लाइव के जरिए महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी महाराष्ट्र की जनता के सामने रखी।
उद्धव ठाकरे ने कहा की सभी धर्मियों को धन्यवाद संयम बरतने के लिए। मुस्लिम भाई भी रमजान में रास्ते पर आकर दुवा न पढ़े। घर मे इबादत करें।
2 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोंना से हुई उन्हें श्रद्धांजलि। ओङ्के परिवार को सरकार हर संभव मदत करेगी।
लॉक डाउन जल्द खत्म करने कोरोना के फैलाव को रोकने एक्सपर्ट डॉक्टर्स अधिकारियों की टीमें बनाई है। सरकार सभी पहलुओं को देख कदम उठा रही है।
नितिन गडकरी को विशेष धन्यवाद आपने राजनीति न करते राज्य सरकार को सभी सहयोग दे ये अपील आपने की । अभी राजनीति करने का वक्त नही। कोई राजनीति न करें।
मुम्बई से मजदूरों को अपने गाव सरकार भेजेगी लेकिन अभी नही अभी लॉक डाउन है। जल्द रास्ता निकलेगा केंद्र से बात हो रही है संयम बरते। धीरे धीरे सब होगा।
मुम्बई में राज्य सरकार कोई छिपा छिपी नही कर रही है। मुझे केंद्र की टीम आने के बाद मैंने उन्हें कहा कि आप निष्पक्ष क्या खामियां है ये बताए।
3 मई को लॉक डाउन खत्म हो रहा है उसके बाद क्या ? वो फैसला होगा मुम्बई में ढील दी लेकिन खबरदारी नही बरती गई।
80 फीसदी लोग असिम्प्टोमैटिक है।
महाराष्ट्र में जिलों की सीमाएं लॉक है पर जिलों के अंदर कुछ सीमित गतिविधियों को अनुमति दी है मैं आगे भी रिव्यू कर 3 मई के बाद क्या करना है ये फैसला लूंगा।
निजी क्लिनिक वाले डॉक्टर्स नॉन कोविड पेशंट, हार्ट, किडनी, अन्य बीमारियों को लेकर पेशंट आये तो उनके लिये अपने अस्पताल, क्लिनिक ओपन करें।
सरकार ने अगर पेशंट की बढ़ोतरी होती है तो खबरदारी के तौर पर वर्ली गोरेगांव जैसे ठिकानों में क्वारंटाइन सेंटर्स बनाई है। लगातार कोरोना की संख्या बढ़ रही है उसको रोकने के लिए लोकडाउन किया जिसका फायदा हुआ है , हमने किसी भी तरह की कोई कमी नही रखी है जांच को लेकर ।
नितिन गडकरी को धन्यवाद देता हूं जो आज लड़ाई है हमारी जिसमे सभी अपनी जातपात को अलग रख कर लड़ाई लड़ रहे है, राजनीति इसमे कोई करे नही सत्ता आती है और जाति है । नितिन जी जो आपने आवाहन किया है कि समय नह है कि राजनीति करे सभी सरकार के साथ रहे और काम करे , इसे लेकर में आपका धन्यवाद करता हु
यहा पर मैं टाटा, अंबानी, विप्रो ऐसे बडे लोगो का धन्यवाद देता हू, जो मदत के लिये आगे आये है
मैं कुछ फोटो आपको दिखा रहा हूँ, उसे देखकर आपको किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नही है।ये एक तश्वीर है, मुम्बई के गोरेगांव रक्जिबिशन सेंटर की और ये दूसरी तश्वीर है, वोर्लिं के स्पोर्ट क्लब की।जहां गर कोरोना
के मामले बढ़ते है, भविष्य में तो सरकार की इसको लेकर भी पुरि तैयारी है।
हिंदुस्तान यह लड़ाई जीतेगी औऱ यह दवा से नही बल्कि आत्मविश्वास के बल पर यह लड़ाई जीतेंगे।
पीएम मोदी और अमित शाह से भी बात हो रही है उनका भी पूरा सहयोग है ।
एक के बाद एक -एक कर हम अपने कदम बढ़ा रहे है।राज्य में हाल ही में कुछ उद्योग धंधों को।खुले रहने की इजाजत दी थी, अब 30 अप्रैल के बाद देखेंगे कि , हालात क्या है, उस आधार।पर हम आगे की स्थिति पर निर्णय लेंगे
कल पीएम देश मे वीडीओ कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बात करनेवाले है।प्रधानमंत्री जी पुरे डेश पर ध्यान दे रहे है।हम अपने अपने राज्यो में अपने स्तर पर काम कर रहे है।अमित शाह से भी फोन पर बात होती रहती है।
यहा पर मैं टाटा, अंबानी, विप्रो ऐसे बडे लोगो का धन्यवाद देता हू, जो मदत के लिये आगे आये है
मैं कुछ फोटो आपको दिखा रहा हूँ, उसे देखकर आपको किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नही है।ये एक तश्वीर है, मुम्बई के गोरेगांव रक्जिबिशन सेंटर की और ये दूसरी तश्वीर है, वोर्लिं के स्पोर्ट क्लब की।जहां गर कोरोना
के मामले बढ़ते है, भविष्य में तो सरकार की इसको लेकर भी पुरि तैयारी है।
हिंदुस्तान यह लड़ाई जीतेगी औऱ यह दवा से नही बल्कि आत्मविश्वास के बल पर यह लड़ाई जीतेंगे।