PMC बैंक में हो रही गड़बड़ियों पर क्या कहा बैंक के पूर्व एमडी ने
मुंबई – संवादाता
PMC बैंक में हुई गड़बड़ियों की वजह से आम जनता परेशान है अब भी इसी कशमकश में लगी हुई है कि क्या उनकी जमा पूंजी उन्हें मिल सकेगी या नही इसी दौरान बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस ने प्रेसकांफ्रेस के जरिये बैंक की मौजूदा हालात पर अपनी बाते रखी उनका कहना था कि यह सालो पुरानी बैंक है और यहा सभी का पैसा सुरक्षित है ।
प्रेसकांफ्रेस के दौरान क्या कहा जॉय थॉमस ने उनके एहम मुद्दे
– हम टॉप 5 कॉपरेटिव बैंकों में थे।
हम आर बी आई से मिले और समय मांगा था।
हमने ये बैंक के हित मे काम करने की कोशिश की।
लेकिन हमें आर बी आई ने समय नही दिया।
दूसरे दिन 1000 रुपये निकासी की सीमा का प्रतिबंध लगा दिया।
बैंक का ये हॉर्स फैसला था जिससे खाताधारकों परेशानी उठानी पड़ रही है।
आर बी आई ने कल 1000 से 10000 तक बढ़ाने की घोषणा तो कर दी। पर हमें नोटिफिकेशन रात में मिला। कैश छोड़कर बाकी सभी तरह के ट्रांजेक्शन बन्द हो चुके हैं। ऐसे में अचानक से सभी ब्रांचों में पैसे पहुँचाना मुश्किल है । फिर से लोग परेशान हुए ।
हम रेगुलेटर के पास मदद के लिये जाते हैं लेकिन वही मुश्किल खड़ी करने लगे।
हम आर बी आई को दोष नही दे रहे हैं पर सबको पता चलना चाहिए कि कितनी मुश्किल में काम कर रहे हैं।
बैंक के बोर्ड डाइरेक्टरों का सम्बंध पॉलिसी मैटर से सम्बन्ध रहता है।
कर्ज के मामलों में उनकी कोई भूमिका नही होती
Hdil को 2500 हजार करोड़ देने में बाद डिफाल्टर को फिर से 95 करोड़ क्यों दिया गया ?
इस पर थॉमस का कहना है कि मामला NCLT के चले जाता तो कई वर्षों तक मामला लटका रहता । हमारे पैसे निकालना मुश्किल हो जाता इसलिये हमनें बैंक के हित मे लोन दिया ताकि जल्द ही हम रिकवरी कर सकें।
तकनीकी तौर पर हमारी गलती हुई होगी पर हमारी नियत साफ थी।