मोबाइल चोरों की वजह से महिला की जान गई
ठाणे शहर में मोबाइल चोरो की वजह से एक महिला की मौत हो गई है और यह घटना घटी है ठाणे शहर के तीन हात नाका परिसर में जंहा एक रिक्शे से मुंबई जा रही एक महिला के मोबाइल पर जब एक मोबाइल चोर ने झपट्टा मारा तब यह महिला चलती रिश्ते से निचे आ गिरी जिससे सर में चोट लगने से वह घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
ठाणे शहर के तीन हात नाका परिसर जंहा विवियाना मॉल में नौकरी करने वाली २७ वर्षीय कन्मिला रायसिंग नाम कि महिला अपने सहयोगी महिला मित्र के साथ रिक्शे में थाने से मुंबई के अँधेरी इलाके में जा रही थी तभी तीन हात नाके पर चलती रिक्शे के बगल में यह दो बाइक सवार आये और उन्होंने कन्मिला के मोबाइल को खींचा और इसी दौरान अपना मोबाइल बचाने की जद्दोजहद में महिला सर के बल रिक्सा से निचे गिर गई और उसके सर पर काफी चोट लगी और महिला को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पोलिस ने भिवंडी में रहने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है जिनका नाम है अल्केश परवेज मोमिन अंसारी और सोहेल रमजान अंसारी इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा धारा 392 , 304 और IPC की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
कन्मिला रायसिंग मणिपुरम की रहने वाली थी और वो मुंबई के कलीना इलाके में रहती थी और काम ठाणे में करती थी , हर रोज की तरह वो अपने काम पर से निकल कर घर जा रही थी और उसी दौरान यह हादसा हुआ , पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानिक लोगो की जानकारी के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया है।