एक महिला पुलिस ने पुलिस अधिकारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया
शादी का झांसा देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म
डोंगरी पुलिस ने मामला किया दर्ज
अक्सर हम दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की खबरे सुनते रहते है लेकिन उस वक्त सबसे हैरान कर देने वाली खबर होती है जब एक महिला पुलिस अधिकारी अपने पुलिस अधिकारी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाती है
मुंबई के डोंगरी पुलिस स्टेशन में एक महिला पुलिस अधिकारी ने एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है यह बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है जब एक पुलिस अधिकारी दूसरे अधिकारी के खिलाफ इस तरह की शिकायत दर्ज कराई है।
महिला पुलिस अधिकारी ने इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मेरे सहयोगी पुलिस अधिकारी ने शादी का झांसा देकर कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है। साथ ही दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत के बाद दुष्कर्म , जान से मारने की धमकी , एट्रोसिटी, अप्राकृतिक यौन संबंध समेत यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
डोंगरी पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 376(2),(n),354(b),377, 420, 323, 504, 506 और साथ ही Atrocity act.3(1)(w)(i)(ii),3(2)(5)3(2)(537),3(1)(r) का मामला भी दर्ज किया है।
पीड़ित महिला पुलिस अधिकारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है , इस तरह की वारदात पुलिस विभाग को बदनाम कर देती है जब कि मुश्किल वक्क्त में भी पुलिस अधिकारी अपनी परवाह नही करते हुए कोविड 19 के खतरे में भी ड्यूटी कर रहे है।