घर बैठे ही कॅरोना वायरस की जांच करवा सकते हो
मुंबई – संवादाता
बीएमसी द्वारा जारी किया गया नंबर 022-47085085 इस नंबर पर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक डॉक्टर से घर बैठे सलाह ले सकते है।
अगर आप को शर्दी-खासी , बुखार , सास लेने में तकलीफ है और आप को कोरोना वायरस की जांच करवाना है तो यह डॉक्टर आप को सही सलाह देंगें ।
बीएमसी द्वारा यह भी इंतिजाम किया गया है जहाँ आप के घर से आप सेंपल मान्यता प्रपात लेब तक ले जाया जाएगा आप के घर से।
कॅरोना वायरस के बढ़ते खतरे और लोकडाउन को देखते हुए बीएमसी का यह एक महत्वपूर्ण कदम है।