अक्सा बीच मे डूबने से एक युवक की मौत
मुंबई – संवादाता
मलाड पश्चिम के अंतर्गत आने वाली प्रसिद्ध अक्सा बीच समुद्र मैं डूबने से एक युवक की मौत हो गई तो वही दो अन्य लोगों को डूबने से बचाया गया है।
मरने वाले युवक का नाम हर्ष गौड है जिसकी उम्र 15 साल है साथ ही लाइफ़ गार्ड ने दो युवकों को डूबने से भी बचाया ।
यह घटना करीब 2 बजे की है जहां 4 बच्चे अक्सा बीच आय और पानी मे नहाने के लिए काफी अंदर चले गए लहरों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।